PUBG – Player unknown Battle Ground ये आज के समय में एक ऐसा नाम है जो आज के समय में गेम की दुनिया का बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं, आज के समय में सायद ही कोई ऐसा होगा जिसे PUBG के बारे में ना पता हो अगर वो थोड़ा भी गेम खेलता है या जानकारी रखता है। PUBG एक ऐसा गेम है जो दुनिया की सभी उचाई को छू चूका है। PUBG ने गेम की दुनिया के सरे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तो आज हम PUBG के बारे में आप को कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो जज्यादातर लोगो को मालूम नहीं होगा और साथ ही साथ इस गेम की इतनी बड़ी सफलता के बारे में भी बताएंगे। जिसे pubg के बारे में नहीं पता है , ये गेम मल्टीप्लयेर गेम है इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर होते है, इसमें सिंगल, स्क्वाड (एक साथ चार)और सिंगल vs स्क्वाड भी खेल सकते हो।और हम इस गेम में साथ ही साथ एक दूसरे से चैट भी कर सकते है। गेम के मालिक ब्रेंडन ग्रीन(ब्रैंडन Greene) है उनको ऑनलाइन स्केल पे प्लेयर अननोन(Player Unknown) के नाम से जाना जाता है इसीलिए इस गेम का नाम player unkown battle ground रखा गया PUBG गेम के म...
Comments
Post a Comment